24 जुलाई को मनायी जायेगी स्व राम नारायण की पुण्यतिथि
बक्सर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक सिद्धनाथ घाट स्थित कार्यालय पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की. बैठक में पटना प्रमंडल में भाजपा को दो बार जीत दिलाने वाले राजपुर के विधायक राम नारायण राम की पुण्यतिथि 24 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया है. पुण्यतिथि […]
बक्सर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक सिद्धनाथ घाट स्थित कार्यालय पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने की. बैठक में पटना प्रमंडल में भाजपा को दो बार जीत दिलाने वाले राजपुर के विधायक राम नारायण राम की पुण्यतिथि 24 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया है. पुण्यतिथि कार्यक्रम रामलीला मंच पर किया जायेगा.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्व राम नारायण राम एक बहुत ही मृदुभाषी, मिलनसार सभी का सहयोग करने वाले राजनेता थे. मौके पर प्रदीप दूबे, धनंजय राय, संजय शाह, पुनीत सिंह, सुनिल सिंह, अनिल तिवारी, बैकुंठ शर्मा, जय प्रकाश चौबे, सुशील राय, आशानंद सिंह, इंद्रलेश पाठक, अशोक पासवान, रामजी सिंह, प्रकाश राय, मजीद आलम, अंजु रावत, मदन दुबे, आदित्य चौधरी, अमर जायसवाल समेत अन्य शामिल थे.