अजीमाबाद एक्सप्रेस से यात्री का सामान चोरी

बक्सर : दानापुर रेल मंडल में एसी का सफर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. अजीमाबाद एक्सप्रेस से एक यात्री का सामान चोरी हो गया. यात्री के बयान पर बक्सर जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. चार दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है. इस घटना ने एक बार फिर फुल प्रूफ रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 3:30 AM

बक्सर : दानापुर रेल मंडल में एसी का सफर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. अजीमाबाद एक्सप्रेस से एक यात्री का सामान चोरी हो गया. यात्री के बयान पर बक्सर जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. चार दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है. इस घटना ने एक बार फिर फुल प्रूफ रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी. मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी राजेश कुमार अजीमाबाद एक्सप्रेस से पटना आ रहे थे. उनका रिजर्वेशन एसी बोगी के ए-1 के बर्थ नं. 31, 32 और 16 था.

इस दौरान जैसे ही ट्रेन मुगलसराय से खुली. कुछ लोग आकर बैठ गये. इस दौरान बक्सर के समीप उनका सामान बैग और मोबाइल चोरी हो गया. जब उनकी नींद खुली तो सामान गायब देख उनके होश उड़ गये. तब तक ट्रेन दानापुर के समीप पहुंच चुकी थी. पटना जीआरपी में उन्होंने घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के साथ ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं पैसेंजर राजेश कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. ट्रेन पटना पहुंच जाने के बाद फिलहाल प्राथमिकी वहीं दर्ज करायी गयी.

जिसके बाद जीआरपी ने घटना को बक्सर के आसपास बताते हुए जांच करने के लिए बक्सर जीआरपी को भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version