मनरेगा में गड़बड़ी पर पंचायत रोजगार सेवक को डीडीसी ने किया बरखास्त

मुखिया समेत कई से राशि वसूली का निर्देश डीडीसी ने स्वयं की थी मामले की जांच बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड की डिहरी पंचायत में मनरेगा कार्य में जांच के दौरान अनियमितता की बात सामने आने पर जिला उपविकास आयुक्त ने पीआरएस को बरखास्त कर दिया है. साथ ही मुखिया समेत अन्य से वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 4:32 AM

मुखिया समेत कई से राशि वसूली का निर्देश

डीडीसी ने स्वयं की थी मामले की जांच
बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड की डिहरी पंचायत में मनरेगा कार्य में जांच के दौरान अनियमितता की बात सामने आने पर जिला उपविकास आयुक्त ने पीआरएस को बरखास्त कर दिया है. साथ ही मुखिया समेत अन्य से वसूली करने का भी निर्देश दिया है. डीडीसी ने इस मामले की जांच स्वयं की थी. वहीं, इस सख्त कार्रवाई होने से मनरेगा में लगे अधिकारी, कर्मी सहित जिले के सभी मुखिया में हड़कंप मचा है.
राशि की वसूली का दिया निर्देश : अनियमितता पाये जाने पर डीडीसी ने पंचायत रोजगार सेवक शीला देवी को संविदा से मुक्त कर दिया है. साथ ही 173766 रुपये वसूली का आदेश दिया है.
इसके साथ ही स्थानीय मुखिया रामाशंकर सिंह से 173766 रुपये वसूल करने का आदेश दिया है. साथ ही अनियमितता के आरोप में प्रोग्राम कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार से 28961, कनीय अभियंता राकेश कुमार से 57922, तकनीकी सहायक मनोज कुमार से 115884, लेखापाल वैद्यनाथ प्रसाद से 28961 रुपये वसूली करने का आदेश डीडीसी ने दिया है. बरखास्तगी के बाद पूरे महकमें में हड़कंप मच गया है. डीडीसी ने आदेश दिया है कि सभी से शीघ्र वसूली की जाये, अन्यथा सभी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
चौसा प्रखंड की डिहरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में पीसीसी सड़क के निर्माण की योजना ली गयी थी. डिहरी गांव के झामू राय के घर से लेकर ललन शर्मा के घर होते हुए बक्सर मोहनियां मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण की योजना ली गयी. सड़क निर्माण में अनियमितता के साथ घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे बनने के साथ ही सड़क पूरी तरह टूट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जितनी लंबी सड़क का निर्माण करना था, उतना नहीं किया गया. इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने डीडीसी मोबिन अली अंसारी से की. इसके बाद डीडीसी ने अभियंता के साथ जांच की, जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गयी.

Next Article

Exit mobile version