छात्रों ने किया एनएच जाम

आक्रोश. होनी थी परीक्षा,11 बजे तक नहीं खुला था गेट छात्रों ने किया बवाल पुलिस ने हटवाया जाम नावानगर : साइकिल और पोशाक की राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा मचाया. सुबह 11 बजे तक विद्यालय का ताला नहीं खुलता देख विद्यालय के सामने एनएच 30 को जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 4:55 AM

आक्रोश. होनी थी परीक्षा,11 बजे तक नहीं खुला था गेट

छात्रों ने किया बवाल पुलिस ने हटवाया जाम
नावानगर : साइकिल और पोशाक की राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा मचाया. सुबह 11 बजे तक विद्यालय का ताला नहीं खुलता देख विद्यालय के सामने एनएच 30 को जाम कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुधीर कुमार को मिली. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए वहां पहुंच कर महज आधे घंटे में जाम हटवा दिया. विद्यालय के छात्र राजा कुमार, इंदर कुमार, रवि कुमार, प्रदीप कुमार ने बताया कि हम लोगों को साइकिल की राशि अब तक नहीं मिली. आज गणित की परीक्षा 10 से 1 बजे तक थी, लेकिन 11 बजे तक विद्यालय का ताला नहीं खुला था.
जिस पर हम लोगों को यह कदम उठाना पड़ा. वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक पारस नाथ राम ने बताया कि 28 मार्च को ही छात्रों का पैसा खाते में डालने के लिये बैंक भेज दिया है. साथ ही ताला नहीं खुलने पर बताया कि एक चाभी गार्ड के पास रहती है. एक मेरे पास रहती है गार्ड से चाभी नहीं मिली थी. इसलिए खोलने में देर हो गयी प्रभार में रहे शिक्षक आदित्य नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि हंगामा करने वाले छात्र 10वीं के हैं जिनकी परीक्षा खत्म हो गयी है. साइकिल, पोशाक राशि की मांग करते हुए रोड जाम किये थे.

Next Article

Exit mobile version