फफक कर रो पड़ी ट्रेन में छिनतई की शिकार महिला, शिकायत के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस, देखें वीडियो
बक्सर/आरा : रेलवे में ‘मुस्कान के साथ यात्रा’ का स्लोगन गलत साबित हो रहा है. दानापुर रेलमंडल में यात्रियों के साथ लूटपाट व छिनतई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार की सुबह 04041 अप जयनगर आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन में चेन स्नैचरों ने एक महिला यात्री आरती कुमारी का चेन छीन कर भाग निकले. घटना […]
बक्सर/आरा : रेलवे में ‘मुस्कान के साथ यात्रा’ का स्लोगन गलत साबित हो रहा है. दानापुर रेलमंडल में यात्रियों के साथ लूटपाट व छिनतई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार की सुबह 04041 अप जयनगर आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन में चेन स्नैचरों ने एक महिला यात्री आरती कुमारी का चेन छीन कर भाग निकले. घटना मोकामा स्टेशन के पास हुई. ट्रेन में ना तो कोई उन्हें रोकनेवाला था और न ही टोकने वाला. ट्रेन के अन्य यात्रियों ने बताया कि करीब दो घंटे तक ट्रेन के स्लीपर कोच में चेन स्नेचर घूमते रहे. लेकिन, ट्रेन में ना तो कहीं स्कॉर्ट पार्टी दिखी और ना ही कोई टीटीई.
ट्रेन के स्लीपर एस-2 कोच में सफर कर रही महिला यात्री सोने की चेन छीने जाने के पहले से ही सहमी हुई थी. ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी के नहीं रहने से यात्रियों के बीच दहशत का आलम था. इसलिए वह सो नहीं पा रहे थे. लेकिन, सुबह करीब साढ़े तीन बजे आरती कुमारी की आंख लग गयी. इतने में उचक्के ने उनके गले से सोने की चेन झटक ली. चेन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. अपना दर्द बयां करते हुए आरती कैमरे के सामने ही रो पड़ी. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद अन्य यात्रियों के सहयोग से दानापुर कंट्रोल को फोन किया. लेकिन, कंट्रोल में शिकायत के पांच घंटे बाद महिला का हाल जानने के लिए पुलिस आयी. आरा से ट्रेन में सवार हुए आरपीएफ के जवानों ने महिला का बयान दर्ज किया. पीड़िता की बेटी ईशा कुमारी ने कहा कि ट्रेन में सुरक्षाबलों ने लिखित शिकायत ली है. लेकिन, रेल पुलिस के शिथिल रवैये से सभी यात्री आक्रोश में दिखे.