ब्लॉक में प्रमुखपति और लिपिक आपस में भिड़े
मामले को शांत करने पहुंची पुलिस चौगाईं : प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर प्रखंड प्रमुखपति और लिपिक शौचालय राशि के भुगतान को लेकर आपस में उलझ पड़े, जिससे कुछ देर के लिए कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मुरार थाना के आने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के […]
मामले को शांत करने पहुंची पुलिस
चौगाईं : प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर प्रखंड प्रमुखपति और लिपिक शौचालय राशि के भुगतान को लेकर आपस में उलझ पड़े, जिससे कुछ देर के लिए कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मुरार थाना के आने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से लाभुक शौचालय की राशि के भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. कई लाभुकों ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख गीता देवी से की. इस बात को सुनते ही प्रखंड प्रमुख पति सुरेंद्र सिंह लाभुकों के साथ कार्यालय पहुंचे. लिपिक से सुरेंद्र सिंह राशि भुगतान के विषय में पूछताछ करने लगे.
देखते-ही-देखते दोनों में बकझक होने लगी. बीडीओ इंदूबाला सिंह ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन मामले को गंभीर होता देखा बीडीओ ने मुरार पुलिस को बुला लिया, तब जाकर स्थिति काबू में आयी. इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पति सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कई लाभुकों ने सूद पर पैसा लेकर शौचालय बनवाया है, पर सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही कर्मियों पर आरोप लगाया कि लाभुकों से राशि भुगतान के लिए नजारा भी मांगा जा रहा है. इधर, बीडीओ इंदूबाला सिंह ने बताया कि शौचालय बनवा चुके 504 लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा चुकी है. शीघ्र ही अन्य लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी.