भूमि विवाद में युवक ने तीन लोगों को मारा चाकू

नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद में एक युवक ने तीन लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 5:28 AM

नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद में एक युवक ने तीन लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया है. जख्मी के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंद्रदेव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार कमलेश पांडेय और इंद्रदेव पांडेय में जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है. सोमवार को कमलेश पांडेय अपने खेत में काम कर रहे थे.

इसी दौरान इंद्रदेव पांडेय और विजय पांडेय आकर मना करने लगे. दोनों में पहले तू-तू-मैं-मैं हुई. इसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा. देखते-ही-देखते विजय पांडेय ने चाकू से तीनों पर कई वार कर दिया, जिसमें कमलेश पांडेय, प्रियांशु कुमार तथा दिव्यांशु कुमार जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद विजय पांडेय फरार हो गया. सभी को इलाज के लिए नावानगर लाया गया, जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर भेज दिया गया है. वहीं, विजय पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version