बिजली विभाग के राजस्व में होगी वृद्धि

सरकारी विभागों पर विद्युत कंपनी का करोड़ों का है बकाया नागपुर में भूमि विवाद को लेकर गरजीं बंदूकें सिमरी में भी मारपीट के दौरान दहशत फैलाने के लिए की गयी फायरिंग राजपुर/सिमरी : राजपुर के नागपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बंदूकें गरजीं, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 6:13 AM

सरकारी विभागों पर विद्युत कंपनी का करोड़ों का है बकाया

नागपुर में भूमि विवाद को लेकर गरजीं बंदूकें
सिमरी में भी मारपीट के दौरान दहशत फैलाने के लिए की गयी फायरिंग
राजपुर/सिमरी : राजपुर के नागपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बंदूकें गरजीं, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, सिमरी में भी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं फायरिंग की घटना घटित हुई. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दुर्गा सिंह और हरि नारायण सिंह एक बार फिर आमने-सामने आ गये, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद हथियार बंद लोग आ धमके और फायरिंग करनी शुरू कर दी,
जिससे गांव में भगदड़ की स्थिति कायम हो गयी. सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. दूसरे पक्ष के दुर्गा सिंह का कहना है कि बासगीत सिंह से वर्ष 1978 में बख्शीश लिखवाया गया है. तब से जमीन हमारे कब्जे में है. यही बात पहले पक्ष के वीर प्रकाश भी कह रहे हैं. जो भी हो इसकी पड़ताल के लिए अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद कागजात की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. वहीं, राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए दोनों पक्षों के 12 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. वहीं, सिमरी में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की गयी, जिसके बाद चिंताहरण पांडेय ने सात लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version