प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर आज करेगा सम्मानित
मिलेगा मेडल और प्रमाणपत्र बक्सर : प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के जज्बे को प्रभात खबर आज नगर भवन में सम्मानित करेगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी स्कूलों के टॉपरों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हर वर्ष प्रतिभा सम्मान में […]
मिलेगा मेडल और प्रमाणपत्र
बक्सर : प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के जज्बे को प्रभात खबर आज नगर भवन में सम्मानित करेगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी स्कूलों के टॉपरों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हर वर्ष प्रतिभा सम्मान में प्रभात खबर सम्मानित कर उनके हौसले को नयी बुलंदी देता है. नगर भवन में आयोजित इस समारोह में जिले के सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल होंगे,
जिन्हें प्रभात खबर सम्मानित करेगा. सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे. प्रतिभा सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड एवं सीबीएसइ के मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. जिले के प्लस-टू विद्यालयों के अलावा जिस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई होती है, वहां के छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे नगर भवन में पहुंच जायेंगे. अपने साथ में मार्क्ससीट की छायाप्रति लाना जरूरी है, जहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनको सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर दो रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये गये हैं, जहां पर छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध होगा, जिनमें उनका नाम, स्कूल का नाम और मोबाइल नंबर अंकित करना आवश्यक होगा. इस कार्यक्रम में हमारे प्रायोजक मेंटर्स एडुसर्व, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, शेरा इनर वियर, एनएसआइटी बिहटा, स्किल इंडिया, गोल आइआइटी, एकलव्य पब्लिक स्कूल, हेरिटेज स्कूल, अभिषेक ऑटोमोबाइल्स, बिहार पब्लिक स्कूल, स्मृति कॉलेज, एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनवर्षा शामिल हैं.