VIDEO : बक्सर में एसपी और कलेक्ट्रेट कर्मियों ने दी डीएम मुकेश पांडेय को श्रद्धांजलि

बक्सर: जिले के नवपदस्थापित तेजतर्रार आइएएस मुकेश पांडेय की आत्महत्या से पूरा जिला मर्माहत है. जिला समाहरणालय में सबके चेहरे पर उदासी के भाव और सबके मुंह बस एक ही सवाल था. आखिरऐसा क्या हो गया था डीएम साहब को..? आखिर क्यों इतने कमजोर हो गये कि सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिए. इस सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 2:22 PM

बक्सर: जिले के नवपदस्थापित तेजतर्रार आइएएस मुकेश पांडेय की आत्महत्या से पूरा जिला मर्माहत है. जिला समाहरणालय में सबके चेहरे पर उदासी के भाव और सबके मुंह बस एक ही सवाल था. आखिरऐसा क्या हो गया था डीएम साहब को..? आखिर क्यों इतने कमजोर हो गये कि सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिए. इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए हर शख्स उत्सुक दिख रहा था. कई कर्मचारियों के मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी. समाहरणालय के कई महिलाकर्मी भी सुबक रहीं थी.

सुबह ग्यारह बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित हुए. प्रभारी डीएम मो मोबिन अली अंसारी की अध्यक्षता में जिले के उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमे एसपी, एडीएम, डीएसओ, डीएसपी व अन्य अधिकारी शामिल थे. तकरीबन घंटेभर चली बैठक के बाद समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर मृतक जिलाधिकारी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.


यह भी पढ़ें-

VIDEO : बक्सर DM के आत्महत्या मामले से जुड़ी पूरी बात, साथ रहने वालों ने किया यह खुलासा

Next Article

Exit mobile version