13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ने दी थी हत्या की सुपारी, हैवानों की नीयत बदली तो किया गैंगरेप, देखें वीडियो

बक्सर : इंटर की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में 24 घंटे के अंदर बक्सर पुलिस ने भाजपा नेता समेत दो आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद एसपी राकेश कुमार ने नगर थाने में प्रेसवार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्रा का रिश्तेदार भाजपा नेता संजय पासवान है. वह […]

बक्सर : इंटर की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में 24 घंटे के अंदर बक्सर पुलिस ने भाजपा नेता समेत दो आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद एसपी राकेश कुमार ने नगर थाने में प्रेसवार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्रा का रिश्तेदार भाजपा नेता संजय पासवान है. वह छात्रा की हत्या कराने के लिए उसे लेकर तिलक राय के हाता ले आया. हत्या की सुपारी देवमुनि राम को दी. हत्या के पहले नामजदों की नीयत बदल गयी और छात्रा के साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद देवमुनि राम ने छात्रा को गोली मार दी. लेकिन, संयोग से गोली छात्रा के हाथ में लगी थी. अंधेरा होने के कारण छात्रा को मृत समझ कर फरार हो गये. छात्रा पूरी रात झाड़ियों में छुपी रही. सुबह उसने आपबीती गंगा किनारे बैठे नाविक को बतायी. इसके बाद नाविक ने गंगा पार ले जाकर बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बलिया पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता युवा मोर्चा के जिला महासचिव संजय पासवान और श्रीनाथ राम को डुमरांव से धर दबोचा. देवमुनि राम हत्या के मामले में पहले से ही आरोपित है. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का हुआ गठन
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. देवमुनि राम की गिरफ्तारी को लेकर डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. जल्द ही देवमुनि राम समेत सभी नामजदों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साथ ही रिमांड पर भी लेकर पूछताछ की जायेगी. एसपी ने बताया कि मेडिकल जांच में रेप की घटना की पुष्टि हुई है.
स्पीडी ट्रायल चला कर दिलायी जायेगी सजा
गैंगरेप के मामले में नामजदों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. एसपी ने केस के आइओ को निर्देश दिया है कि जल्द ही गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल करें, ताकि दोषियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जा सके. उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.
टीम ने किया घटनास्थल का मुआयना
छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में घटनास्थल का गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो नामजदों को सजा दिलाने के लिए काफी है. एसपी ने बताया कि छात्रा का हत्या करना ही लोगों का मकसद था. इसके लिए संजय पासवान ने देवमुनि राम को सुपारी दी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. छात्रा का इलाज बलिया के सदर अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=QHJWyAbcm2Y?ecver=1

…और बन जाता ऑनर किलिंग का मामला
इस मामले में नामजदों ने हत्या की पूरी तैयारी कर ली थी. पहले छात्रा की हत्या की जाती, इसके बाद उसके प्रेमी को भी ठिकाना लगाया जाता. इसकी भी जांच टीम कर रही है. छात्रा जिस युवक से प्रेम करती है, वह युवक उसी गांव का रहनेवाला है. 10 दिन पहले इस मामले को लेकर डुमरांव थाने में एक पंचायत भी हुई थी, जहां लड़की ने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही थी. इसके बाद से ही छात्रा की हत्या कराने का षड़यंत्र रचा जा रहा था.

https://www.youtube.com/watch?v=j9SlQ2dkM_k?ecver=1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें