शव के साथ आक्रोशितों ने एसपी आवास घेरा
हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग बक्सर : मजदूर की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. शव के साथ एसपी आवास का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. एसपी के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए. मृतक के पिता ने […]
हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
बक्सर : मजदूर की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. शव के साथ एसपी आवास का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. एसपी के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए.
मृतक के पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. शनिवार को मजदूर मनजी पासवान का शव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ठोरा नदी से बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव सौंपा गया, तो वे दाह-संस्कार के बजाय रविवार की सुबह शव को लेकर एसपी आवास पहुंच गये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घेराव किया, जिससे काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.
बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. वहीं, पुलिस ने कहा कि घेराव और सड़क जाम करनेवाले लोगों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी.
हत्यारे जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में : एसपी राकेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया. एसपी ने कहा कि घटना में शामिल नामजदों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके साथ ही गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये गये हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस घटना से काफी देर तक अफरातफरी कायम रहा.
नदी से बरामद हुआ था शव : मजदूर मूलरूप से नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव का रहनेवाला था. दो दिन पूर्व घर से मजदूरी का काम करने के लिए निकला था. दो दिनों तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिये थे. शनिवार को मजदूर का शव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ठोरा नदी से बरामद हुआ था. इस मामले में मृतक के पिता ने तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है.