राजपुर के युवक की यूपी में हत्या

वारदात. झाड़-फूंक के लिए राजपुर से गाजीपुर के बिरहुपुर गया था युवक हसनपुरा गांव के समीप युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस राजपुर : बक्सर जिले के राजपुर गांव के एक युवक की यूपी के गाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद हसनपुरा गांव के समीप सड़क किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 8:13 AM

वारदात. झाड़-फूंक के लिए राजपुर से गाजीपुर के बिरहुपुर गया था युवक

हसनपुरा गांव के समीप युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
राजपुर : बक्सर जिले के राजपुर गांव के एक युवक की यूपी के गाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद हसनपुरा गांव के समीप सड़क किनारे शव को फेंक दिया गया. यूपी पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
झाड़-फूंक के लिए युवक गाजीपुर के बिरऊपुर गांव गया हुआ था. युवक की पहचान राजपुर गांव निवासी गौरी सिंह के पुत्र अतुल कुमार सिंह के रूप में हुई है. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. मृतक पर राजपुर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. बताया जाता है कि अतुल बाइक लेकर बिरऊपुर गांव में एक व्यक्ति के घर झाड़-फूंक के लिए लाया था. रात के वक्त वह गांव के ही एक चंदन नाम के युवक के साथ बाइक से कही गया था. पूरी रात वह नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो उठे.
सुबह पता चला कि उसका शव हसनपुरा गांव के पास पड़ा है.अतुल की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस ने युवक की मुंह बोली भाभी और उसके साथ के युवक से थाने में पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना पुलिस ने मोबाइल के जरिये युवक के परिजनों को दी. परिवार के लोग भी रेवतीपुर थाने के लिए रवाना हो गये हैं. इस संबंध में एसओ सुशील यादव ने बताया कि मामला गंभीर है. अतुल को इस क्षेत्र में कोई जानने-पहचानेवाला नहीं है. उन्होंने बताया कि यह भी पता लगाने का प्रयास चल रहा है कि युवक की बाइक कहा गयी. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version