डुमरांव में अपराधियों ने दाल व्यवसायी को मारी गोली

हो-हल्ला सुन पैसा छोड़ फरार हुए अपराधी डुमरांव : बुधवार को डुमरांव के एनएच 84 पर बाइक सवार अपराधियों ने अनाज व्यवसायी को गोली मार दी. इस दौरान हो-हल्ला सुनकर व्यवसायी रुपये का बैग छोड़कर भाग गये. बैग में तगादा का रुपये रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजे नया भोजपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 5:04 AM

हो-हल्ला सुन पैसा छोड़ फरार हुए अपराधी

डुमरांव : बुधवार को डुमरांव के एनएच 84 पर बाइक सवार अपराधियों ने अनाज व्यवसायी को गोली मार दी. इस दौरान हो-हल्ला सुनकर व्यवसायी रुपये का बैग छोड़कर भाग गये. बैग में तगादा का रुपये रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजे नया भोजपुर के रामेश्वर चौरसिया के पुत्र दीपक कुमार चौरसिया दाल का कारोबार करता है. बक्सर से देर शाम तगादा करके बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान भैंसहा पुल के समीप अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा हो-हल्ला करने पर लुटेरे रुपये से भरे बैग छोड़कर फरार हो गये. व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. उसकी कमर में गोली लगी है. फिलहाल व्यवसायी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बक्सर से ही व्यवसायी के पीछे लगे थे अपराधी
व्यवसायी का पीछा अपराधी बक्सर से ही कर रहे थे. जैसे ही भैंसहा पुल के समीप पैसे से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर उसे गोली मार दी. घटना को देखने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और हो हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद लुटेरे रुपये छोड़कर फरार हो गये. बैग में तगादा के 70 हजार रुपये थे.
डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version