मोटर पार्ट्स व्यवसायी के मैनेजर से एक लाख लूटे
दुस्साहस. महाराजा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में वारदात कैद बक्सर : बक्सर में मोटर पार्ट्स व्यवसायी के मैनेजर से एक लाख रुपये लूट कर अपराधियों ने सनसनी फैला दी. घटना को नगर थाने से महज चंद दूरी पर अंजाम दिया गया. लूट की इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल […]
दुस्साहस. महाराजा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में वारदात कैद
बक्सर : बक्सर में मोटर पार्ट्स व्यवसायी के मैनेजर से एक लाख रुपये लूट कर अपराधियों ने सनसनी फैला दी. घटना को नगर थाने से महज चंद दूरी पर अंजाम दिया गया. लूट की इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है. महाराजा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में लूट की वारदात कैद हो गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये. सूचना मिलते ही एएसपी शैशव यादव घटनास्थल पर पहुंचे. व्यवसायी के मैनेजर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गन प्वाइंट पर घटना को अंजाम दिया गया. इलाके को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज पर संजय मिश्रा मैनेजर का काम करता है. एक लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने के बैंक ऑफ बड़ौदा में गया था. लिंक न होने की वजह से बाइक से वापस दुकान लौट रहा था. इसी दौरान बैंक से ही पीछे लगे बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक को नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही रोक ली और गन प्वाइंट पर लेकर बैग में रखे एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर अपराधियों ने धक्का देकर मैनेजर को जख्मी कर दिया. इस घटना में मैनेजर का पैर टूट गया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. लूट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में लगी हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
नगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
इलाके को सील कर पुलिस कर रही छापेमारी
घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे डीएसपी