कहा, 72 घंटे में लगेगा प्राक्कलन बोर्ड
Advertisement
शहीद पार्क पर प्रभारी मंत्री ने जतायी नाराजगी
कहा, 72 घंटे में लगेगा प्राक्कलन बोर्ड डुमरांव : आजादी के दीवानों की याद में डुमरांव के शहीद स्मारक पर शहीद पार्क का नवनिर्माण जारी है. राज्य सरकार द्वारा घोषित राजकीय समारोह के दौरान पहुंचे कला, सांस्कृतिक व युवा विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने पार्क का निरीक्षण किया. प्रभारी […]
डुमरांव : आजादी के दीवानों की याद में डुमरांव के शहीद स्मारक पर शहीद पार्क का नवनिर्माण जारी है. राज्य सरकार द्वारा घोषित राजकीय समारोह के दौरान पहुंचे कला, सांस्कृतिक व युवा विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने पार्क का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री से जब कपिलमुनि द्वार शहीद स्मारक समिति के सदस्यों से पार्क के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता व प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाने की शिकायत सुनी तो वे इस पर नाराजगी जताते हुए तीन दिनों के अंदर प्राक्कलन बोर्ड लगाने का निर्देश संवेदक को दिया.समिति के संयोजक संजय चंद्रवंशी ने एक बयान जारी कर कहा
कि पार्क निर्माण में जारी लूट-खसोट की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की जायेगी. इसके लिए समिति के सदस्य 25 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इस बात की जानकारी जदयू के प्रदेश कार्यालय को दी गयी है. अनियमितता की जांच को लेकर जदयू कार्यकर्ता सक्रिय हैं. जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा व किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिद्धेश्वर कुमार आदि ने भी इसकी जांच की मांग की है.
98 लाख की राशि से हो रहा निर्माण : शहीद स्मारक पर 98 लाख की लागत से शहीद पार्क का नवनिर्माण शुरू है. पार्क के बीच में डुमरांव के अमर शहीद कपिलमुनि, रामदास लोहार, रामदास सोनार और गोपाल जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करनी है. भवन निर्माण विभाग द्वारा इस पार्क को 15 अगस्त, 2017 तक पूरा कर लेना था, लेकिन संवेदक की लापरवाही से इस पार्क का उद्घाटन शहीद दिवस पर 16 अगस्त को नहीं हो पाया. जिस वजह से शहरवासियों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement