अगलगी में दो मवेशी झुलसे, एक की मौत
इटाढ़ी : प्रखंड की इंदौरा पंचायत के रायपुरा गांव में बुधवार को गोशाला में आग लग गयी. इससे ललन चौधरी की एक भैंस जल कर मर गयी तथा दूसरी पूरी तरह झुलस गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रायपुरा निवासी ललन चौधरी के गोशाला में बुधवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी. आग की लपटें […]
इटाढ़ी : प्रखंड की इंदौरा पंचायत के रायपुरा गांव में बुधवार को गोशाला में आग लग गयी. इससे ललन चौधरी की एक भैंस जल कर मर गयी तथा दूसरी पूरी तरह झुलस गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुरा निवासी ललन चौधरी के गोशाला में बुधवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग चिल्लाने लगे. ग्रामीणों ने जुट कर किसी तरह से आग पर काबू पाया. लोगों ने इसकी सूचना पशुपालन पदाधिकारी डॉ टीपी नारायण को दी है. लोगों ने बताया कि आग किसी शरारती तत्व ने लगायी है.