झूल रहे तार ने ली किसान की जान
ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग ने दुरुस्त नहीं किया तार राजपुर : प्रखंड के संगरांव गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान की मौत हो गयी. मृतक संगरांव गांव का रहने वाला हरेकृष्णा पांडेय बताया जाता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे […]
ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग ने दुरुस्त नहीं किया तार
राजपुर : प्रखंड के संगरांव गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान की मौत हो गयी. मृतक संगरांव गांव का रहने वाला हरेकृष्णा पांडेय बताया जाता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, हरेकृष्णा पांडेय हर रोज की तरह अपने खेत में घूमने के लिए बुधवार की अहले सुबह निकला था. जब वह रामपुर राजवाहा की तरफ अपना खेत घूम रहा था. इसी बीच झूल रहे तार की चपेट में आ गया. संपर्क में आते ही हरेकृष्णा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग पहुंचे और हरेकृष्णा को किसी तरह तार से हटाया. लेकिन, तब तक वह बुरी तरह से झुलस गया था.
उसे इलाज के लिए राजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छा गया. मौके पर जदयू अध्यक्ष दीनदयाल कुशवाहा, सरपंच संजय सिंह ने पीड़ित परिजन से मिलकर हर संभव मदद देने की बात कही. गांव के लोगों ने बताया कि विभाग को कई बार तार ठीक करने के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन आज तक विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया.