मजदूर की गला रेत हत्या

दुखद. लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम की सड़क जमीन विवाद में घटना को दिया गया अंजाम घटनास्थल से कपड़ा और कई सामान बरामद मृतक के पुत्र के बयान पर सात पर एफआइआर बक्सर : मुफस्सिल थाने के लक्ष्मीपुर गांव से एक वृद्ध को अगवा कर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 2:20 AM

दुखद. लोगों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम की सड़क

जमीन विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
घटनास्थल से कपड़ा और कई सामान बरामद
मृतक के पुत्र के बयान पर सात पर एफआइआर
बक्सर : मुफस्सिल थाने के लक्ष्मीपुर गांव से एक वृद्ध को अगवा कर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को पास के ही नहर के समीप फेंक दिया गया. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जाता है. हत्या की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो उठे और सड़क पर उतर आये. बक्सर-चौसा मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी शैशव यादव और एसडीओ गौतम कुमार के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
मृतक के पुत्र के बयान पर सात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से ही सभी नामजद फरार बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाने के लक्ष्मीपुर निवासी गुलाब राम का कृतपुरा निवासी सुरेंद्र राय से 12 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. मंगलवार की देर रात गुलाब राम अपने घर में सोया था. इसी दौरान नामजद अपने समर्थकों के साथ आ धमके और घर से अगवा कर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद शव को पास के ही नहर में फेंक दिया. सुबह उसका शव नहर के पास से बरामद हुआ. घटनास्थल से पुलिस को मृतक का कपड़ा और कई सामान बरामद हुए हैं, जिसे जब्त कर रखा गया है. हत्या के बाद ग्रामीण उग्र हो उठे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दी गयी है. घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
राकेश कुमार, एसपी

Next Article

Exit mobile version