14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD विधायक के बिगड़े बोल, थाना उड़ाने की दी धमकी, कहा- मेरा संबंध MCC से है, देखें वीडियो

बक्सर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक राम बिशुन सिंह लोहिया का एक वीडियो वायरल हो गया है. माना जा रहा है यह वीडियो 14 अगस्त, 2017 का है, जब वह अपने इलाके के एक गांव पहुंचे. इस गांव में दो जातियों के लोग आपस में भिड़ गये थे. इनमें एक […]

बक्सर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक राम बिशुन सिंह लोहिया का एक वीडियो वायरल हो गया है. माना जा रहा है यह वीडियो 14 अगस्त, 2017 का है, जब वह अपने इलाके के एक गांव पहुंचे. इस गांव में दो जातियों के लोग आपस में भिड़ गये थे. इनमें एक यादव जाति है. विधायक जी इसलिए गुस्सा हो गये कि स्थानीय थानेदार मनिंदर कुमार ने दोनों पक्षों से अर्जी लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली. प्राथमिकी दर्ज होने की बात सुनते ही विधायक जी धरने पर बैठ गये. वह धनगांई के थानेदार मनिंदर कुमार को खुलेआम भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. उन्होंने कहा कि हम साधारण विधायक नहीं हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=t_KKihwOyGA?ecver=1

विधायक ने दिखायी धौंस

विधायक जी ने लोगों के सामने ही धौंस दिखानी शुरू कर दी. इन्हीं लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में विधायक जी कह रहे हैं कि थानेदार को थाना छोड़ना ही पड़ेगा. बगैर हटाये नहीं मानेंगे. थानेदार जानता नहीं है कि हम थाने को ही उड़ा देंगे. मेरे संबंध एमसीसी से हैं. मेरा बेटा तीन लाख महीने का लेवी देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें