नाबालिग के हाथ सिग्नल की कमान देनेवाले रेलकर्मी पर चार्जशीट
सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर ने किया चार्जशीट दायर बक्सर : रघुनाथपुर स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर कार्यरत केबिन मैन व गेटमैन की लापरवाही में गाज गिरनी तय हो गयी है. दानापुर रेलमंडल के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर पंकज कुमार ने दोषी कर्मी पर चार्जशीट किया है. अब दोषी रेलकर्मी सोनू कुमार पर विभागीय कार्रवाई […]
सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर ने किया चार्जशीट दायर
बक्सर : रघुनाथपुर स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर कार्यरत केबिन मैन व गेटमैन की लापरवाही में गाज गिरनी तय हो गयी है. दानापुर रेलमंडल के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर पंकज कुमार ने दोषी कर्मी पर चार्जशीट किया है. अब दोषी रेलकर्मी सोनू कुमार पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
इसके पहले दानापुर रेलमंडल मुख्यालय में बुलाकर उससे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. विभागीय सूत्रों की मानें, तो स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि प्रभात खबर ने 23 अगस्त को ‘नाबालिग के हाथ में सिग्नल की कमान देकर सो गया रेलकर्मी’ शीर्षक से खबर छापा था, जिसके बाद रघुनाथपुर स्टेशन प्रबंधक ने शोकॉज भी किया था.
सोये कर्मियों की फोटो किया था रेलमंत्री को ट्वीट : रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर बने केबिन में ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी सो रहे थे. इस घटना को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया था.
तस्वीरों में साफ दिख रहा था कि सुबह साढ़े नौ बजे केबिन में अंदर से गेट बंद कर टेबल पर ही रेलकर्मी सो रहा है. उसके ठीक नीचे जमीन पर गमछा बिछाकर भी एक रेलकर्मी सोया हुआ नजर आ रहा था. केबिन में सो रहे रेलकर्मियों की तस्वीर लोगों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया था, जिसके बाद रेलमंत्री ने डीआरएम को कार्रवाई का आदेश दिया था.
विभागीय कार्रवाई की जायेगी
दोषी कर्मी को मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की गयी थी, जिसके बाद सीनियर डिवीजनल मैनेजर ने चार्जशीट किया है. विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
आरके सिंह, पीआरओ, डीआरएम.