युवक की गला रेतकर हत्या

वारदात. नहर किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ शव, तीन लोग गिरफ्तार आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर बक्सर : बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में एक अपराधी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 8:16 AM

वारदात. नहर किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ शव, तीन लोग गिरफ्तार

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर
बक्सर : बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में एक अपराधी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. हत्या की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी शैशव यादव के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,
जिनसे पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बाजार मठिया मुहल्ला निवासी राजकुमार यादव का पुत्र बबलू यादव उर्फ बांगुर यादव का दोस्तों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार की शाम को किसी दोस्त ने फोन कर उसे घर से बुलाया. इसके बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का नुआंव पोखरा के समीप झाड़ियों में फेंक दिया गया.
जहां शनिवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. मृतक के शरीर पर चाकूओं से कई वार किये गये थे. शव की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बड़का नुआंव के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिये. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने तीन युवकों को पकड़ कर पिटाई भी की, जिनका बबलू यादव से मारपीट हुई थी. काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है. हालांकि मामले के पीछे पूर्व की रंजिश प्रतीत होती है. कई बिंदुओं पर जांच करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सड़क जाम करनेवालों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version