गैंगरेप की शिकार छात्रा को भेजा गया रिमांड होम
11 अगस्त की रात अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम डुमरांव : स्थानीय पुलिस ने गैंगरेप की शिकार जख्मी छात्रा को कुदरा रिमांड होम भेज दिया. घटना के बाद छात्रा का इलाज पुलिस की देखरेख में पटना में चल रहा था. इस घटना में आरोपित के मां-बाप फरार बताये जाते हैं. जबकि स्थानीय भाजपा […]
11 अगस्त की रात अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
डुमरांव : स्थानीय पुलिस ने गैंगरेप की शिकार जख्मी छात्रा को कुदरा रिमांड होम भेज दिया. घटना के बाद छात्रा का इलाज पुलिस की देखरेख में पटना में चल रहा था. इस घटना में आरोपित के मां-बाप फरार बताये जाते हैं. जबकि स्थानीय भाजपा नेता सहित तीन आरोपित जेल में हैं. बता दें कि 11 अगस्त की देर शाम अटांव गांव निवासी इंटर की छात्रा प्रतिमा कुमारी को एक रिश्तेदार द्वारा सिमरी के तिलक राय हाता ले जाया गया, जहां चार की संख्या में मौजूद अपराधियों ने गैंगरेप कर छात्रा को गोली मार कर फरार हो गये थे.
छात्रा की गुहार पर मछुआरों ने यूपी के बलिया में सदर अस्पताल में दाखिल कराया था. डुमरांव पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर जख्मी को पटना में इलाज के लिए भेजा था, जहां स्थिति में सुधार के बाद शुक्रवार को डुमरांव पहुंची छात्रा को कुदरा के रिमांड होम भेजा गया.