17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साड़ी से लटक महिला ने की खुदकुशी, जांच शुरू

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला मोहल्ले में सोमवार को एक महिला ने खुद की साड़ी को फंदा बनाकर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. मृतका का नाम बेबी देवी (28 वर्ष) था. मृतका का पति गोलगप्पा बेचता था. सूत्र बताते हैं कि घर में आर्थिक तंगी इस आत्महत्या की वजह हो […]

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला मोहल्ले में सोमवार को एक महिला ने खुद की साड़ी को फंदा बनाकर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. मृतका का नाम बेबी देवी (28 वर्ष) था. मृतका का पति गोलगप्पा बेचता था. सूत्र बताते हैं कि घर में आर्थिक तंगी इस आत्महत्या की वजह हो सकती है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. इस घटना के बाद उसके पति व बेटों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसने इतना कठोर कदम क्यों उठाया, इसका पता अभी पुलिस लगा रही है.

बहरहाल, मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि जब महिला ने फांसी लगाया उसवक्त घर पर वह अकेली थी. उसके तीनों बेटे स्कूल गये थे. उसका पति मिठाई प्रसाद बेटों को स्कूल से लाने के लिए गया था. जब सभी एक साथ घर आये, तो अंदर से महिला ने दरवाजा बंद कर लिया था. बहुत देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी नहीं खुलने पर शक हुआ. तब मृतका के बड़े बेटे ने दूसरे छत के सहारे खिड़की के अंदर झांक कर देखा, तो उसकी मां पंखे से लटक रही थी.

इसके बाद दरवाजा तोड़ कर सभी लोग घर में प्रवेश किये. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस भी पहुंची. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. सबके मुंह से बस एक ही सवाल आ रहे थे कि आखिर उस महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पड़ोसियों की मानें तो पति-पत्नी में कभी झगड़ा होते भी नहीं सुना था. इस बीच पुलिस के लिए यह आत्महत्या पहेली बनकर रह गयी है. मौके से पुलिस ने महिला का शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. पुलिस ने यूडी केस के तहत मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें