मोदी सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा

बक्सर : शिक्षा, रोजगार, चुनाव सुधार को लेकर 15 जुलाई को कन्याकुमारी से निकला लांग मार्च शनिवार को बक्सर पहुंचा, जिसका एआईएसएफ ने शहर के वृंदावन वाटिका में भव्य स्वागत किया. साथ ही मार्च निकाल कर वीर शहीद भगत सिंह, बाबा साहब, भीमराव आंबेडकर, वीर कुंवर सिंह और ज्योति प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 6:12 AM

बक्सर : शिक्षा, रोजगार, चुनाव सुधार को लेकर 15 जुलाई को कन्याकुमारी से निकला लांग मार्च शनिवार को बक्सर पहुंचा, जिसका एआईएसएफ ने शहर के वृंदावन वाटिका में भव्य स्वागत किया. साथ ही मार्च निकाल कर वीर शहीद भगत सिंह, बाबा साहब, भीमराव आंबेडकर, वीर कुंवर सिंह और ज्योति प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सरिता कुमार ने की. जबकि मंच का संचालन सचिव विमल कुमार ने किया.

वहीं, वक्ताओं ने कहा कि बचाओ भारत, बदलो भारत के नारे के साथ निकले लांग मार्च को रोकने की कोशिश की गयी. साथ ही कई जगहों पर हमला भी किया गया, लेकिन कोई भी कार्यकर्ता हिलेगा नहीं. सरकार लांग मार्च से घबरा गयी है. उन्होंने कहा कि विगत तीन साल पहले अच्छे दिन कालाधन, दो करोड़ युवाओं को रोजगार का नारा देकर मोदी सरकार केंद्र में आयी थी, लेकिन आज तक युवाओं के साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है, जहां मोदी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा का नारा देकर महिलाओं का अपमान किया है. मोदी सरकार आसाराम और गुरमीत राम-रहीम के चरणों में लोट रही है.
उन्होंने कहा कि समानुपात्रिक चुनाव पद्धति लागू कर चुनाव सुधार को लागू करने की आवश्यकता है. मोदी सरकार में अंबानी-आड़ानी मस्त हैं और देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मौके पर अफताब आलम खान, विजेंद्र केसरी, सुभाषिनी बत्रा, तापस सिन्हा, सुशील कुमार, महेश कुमार, सुधीर कुमार, शंभु क्रांति श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version