13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने से मची अफरातफरी

बक्सर : बक्सर स्टेशन पर उस वक्त यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पैसेंजर ट्रेन के आने का एनाउंसमेंट करने के बाद ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी. आनन-फानन में यात्री तीन नंबर प्लेटफॉर्म से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी […]

बक्सर : बक्सर स्टेशन पर उस वक्त यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पैसेंजर ट्रेन के आने का एनाउंसमेंट करने के बाद ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी. आनन-फानन में यात्री तीन नंबर प्लेटफॉर्म से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे.

इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. खासकर महिलाओं और वृद्ध लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. कई लोगों ने तो जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार कर ट्रेन में सवार हुए. जानकारी के अनुसार पटना से मुगलसराय जानेवाली पैसेंजर ट्रेन डाउन में बक्सर स्टेशन पर आनेवाली थी.

इसी दौरान यात्रियों को सूचना दी गयी कि पैसेंजर ट्रेन एक की जगह तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही है, जिसके बाद यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर चले गये, लेकिन ट्रेन तीन नंबर की बजाय एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी, जिसके बाद तुरंत एनाउंस किया गया. स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि पहले कंट्रोल को सूचना दी गयी कि तीन नंबर पर पैसेंजर ट्रेन को लिया जाये. इसी दौरान अप में ट्रेन आने की सूचना मिली, जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लिया गया.

सही सूचना नहीं मिलने से हुआ ऐसा : स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि सही सूचना नहीं मिलने की वजह से यह परेशानी हुई. हालांकि ट्रेन के रुकते ही एनाउंस कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह कैसे हुआ.

24 घंटे की देरी से बक्सर पहुंचेगी गरीब रथ एक्सप्रेस : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड से गुजरनेवाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. मौसम ठीक होने के बाद भी आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की पूरी रात स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ रही है. आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो घंटे से लेकर 45 घंटे की देरी से चल रही है.

सबसे बुरा हाल तो आनंद बिहार से चलकर जयनगर को जानेवाली अप 12570 गरीब रथ का है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 24 घंटे की देरी से चल रही है. गरीब रथ को रविवार की सुबह बक्सर स्टेशन पहुंचना था, लेकिन 24 घंटे की देरी से चलने के कारण यह ट्रेन सोमवार की सुबह पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यही नहीं रक्सौल से चलकर सिकंदराबाद को जानेवाली रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 45 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं, कोटा-पटना और हिमगिर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के इंतजार में यात्री पूरी रात स्टेशन पर बैठे रहे. वहीं, रेलवे की तरफ से यात्रियों को ट्रेन के बारे को कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें