चौसा में ट्रक ने तीन को रौंदा, एक की मौत

चौसा : चौसा में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक में आग लगा दी. काफी देर तक चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मची रही. पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित भाग खड़े हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 4:25 AM

चौसा : चौसा में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक में आग लगा दी. काफी देर तक चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मची रही. पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित भाग खड़े हुए. ट्रक में आग लगानेवाले उपद्रवियों को प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है. जिन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव निवासी रामाशंकर राम का पुत्र सुनील कुमार राम उर्फ सुभाष राम अपने मौसेरे भाई रौनी गांव निवासी मकरध्वज राम और अपने एक मित्र के साथ बाइक से बक्सर जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने गंगा पंप कैनाल के समीप बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सुनील राम की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,

जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक में आग लगा दी, जिसमें धू-धू कर ट्रक जल गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत, चौसा सीओ जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किये. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बाइक के परखचे उड़ गये. हादसे के बाद ट्रकचालक भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version