डुमरांव : दुर्गापूजा का पंडाल बना रहे एक मिस्त्री की पिटाई कर आरोपितों ने उससे नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया. पिटाई के दौरान कारीगर के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. घायल मिस्त्री का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. पीड़ित काली आश्रम निवासी कन्हैया तिवारी के पुत्र रामजी तिवारी बताया जाता है. पीड़ित ने इस मामले में अकालुपुर के पप्पू यादव, डुमरांव केक विशाल खरवार, अजय खरवार सहित दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डुमरांव पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि चौक रोड स्थित सार्वजनिक कुआं पर रविवार की रात जख्मी कारीगर अपने सहयोगी के साथ दुर्गापूजा के लिए पंडाल का निर्माण कर रहा था. इसी दौरान कारीगर के सहयोगी बूचन चौधरी के साथ आरोपित उलझ गये और धक्का-मुकी शुरू कर दिये. जब बीच-बचाव करने गये, तो कारीगर की पिटाई कर जेब से 1900 नकदी व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी है.