शराब चोरी के मामले में होमगार्ड जवान समेत पांच को जेल

बक्सर : जिन पर शराब पकड़ने की जिम्मेदारी है वही जब्त शराब की चोरी करे, तो आप क्या कहेंगे. इस मामले में पुलिस ने होमगार्ड जवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के साथ ही पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान विक्रमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:27 AM

बक्सर : जिन पर शराब पकड़ने की जिम्मेदारी है वही जब्त शराब की चोरी करे, तो आप क्या कहेंगे. इस मामले में पुलिस ने होमगार्ड जवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के साथ ही पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान विक्रमा सिंह एवं उत्पाद विभाग के सुरक्षाकर्मी टेंगारी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच के दौरान मामला सत्य प्रतीत होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश से शराब पीकर आ रहे दो लोगों को वीर कुंवर सिंह सेतु से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version