13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में कुव्यवस्था पर सेविकाओं में आक्रोश

डुमरांव : चौगाईं बीआरसी में आंगनबाड़ी सेविकाओं का गैर आवासीय मोबाइल संबंधित प्रशिक्षण चल रहा है, लेकिन यहां सिर्फ प्रशिक्षकों को छोड़कर अधिकारी प्रशिक्षण की व्यवस्था के निरीक्षण को लेकर नहीं पहुंचे. प्रशिक्षण में कुव्यवस्था को लेकर सेविकाओं द्वारा सवाल उठाया गया, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया. बुधवार को कुछ सेविकाओं की शिकायत पर […]

डुमरांव : चौगाईं बीआरसी में आंगनबाड़ी सेविकाओं का गैर आवासीय मोबाइल संबंधित प्रशिक्षण चल रहा है, लेकिन यहां सिर्फ प्रशिक्षकों को छोड़कर अधिकारी प्रशिक्षण की व्यवस्था के निरीक्षण को लेकर नहीं पहुंचे. प्रशिक्षण में कुव्यवस्था को लेकर सेविकाओं द्वारा सवाल उठाया गया, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया. बुधवार को कुछ सेविकाओं की शिकायत पर प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचने पर पता चला कि कुल 47 सेविकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. सीडीपीओ कार्यालय कर्मियों द्वारा पहले भी सादे कागज पर बगैर तिथि अंकित किये हस्ताक्षर कराने को लेकर शिविर में सेविकाओं द्वारा विरोध भी किया गया था.

वरीय अधिकारियों का हवाला देकर हस्ताक्षर करा लिया गया. प्रशिक्षण में 12 किलोमीटर की परिधि से पहुंचकर प्रशिक्षु सेविकाओं को भोजन की जगह सिर्फ अल्पाहार से संतोष करना पड़ता है. प्रशिक्षण की कुव्यवस्था को लेकर पूरे इलाके की सेविकाओं में असंतोष व्याप्त है. सनद रहे कि इलाके के नचाप व खेवली जैसे पंचायतों से सेविकाएं लंबी दूरी तय कर दस बजे के पहले प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचती हैं, और पांच बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं, लेकिन अल्पाहार में इन्हें दो-तीन लिट्टी से संतोष करना पड़ता है.

क्या कहती हैं सीडीपीओ
चौगाईं व केसठ प्रभारी सीडीपीओ रत्ना कुमारी ने बताया कि सेविकाओं की एमआईएस प्रशिक्षण में फिलहाल कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. अपने स्तर से प्रशिक्षण व्यवस्था के निरीक्षण पश्चात व्यवस्था में सुधार का प्रयास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें