सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच हो

बक्सर : बक्सर लोक युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सृजन घोटाले को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ओझा ने की‍. जबकि मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने किया. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक और बिहार प्रदेश कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 6:04 AM

बक्सर : बक्सर लोक युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सृजन घोटाले को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ओझा ने की‍. जबकि मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने किया. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक और बिहार प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव डॉ सत्येंद्र ओझा मौजूद थे. संगठन सचिव डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि बिहार सरकार को सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सृजन घोटाले के डर से महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी में जाकर अपनी कुर्सी बचाये हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी बचनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा का घोटाला विश्व में सबसे बड़ा घोटाला है. जो सूबे के हर जिले में करोड़ों की जमीन पार्टी कार्यालय के नाम पर खरीदी गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस पार्टी में भागकर गये,

उसी पार्टी के नेता गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन जैसे कई नेता इस घोटाले में संलिप्त हैं. सरकार उन्हें पहले गिरफ्तार करे. अगर सरकार उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है, तो पूरा राज्य में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संतोष उपाध्याय, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद उपाध्याय, गणेश पांडेय, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version