हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा
आक्रोश. चार घंटे तक दहशत में रहा गोलंबर का इलाका, जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे बक्सर : शनिवार को बक्सर में युवक की हत्या होने के बाद चार घंटे तक गोलंबर का इलाका किसी अनहोनी की घटना से दहशत में डूबा रहा. हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था.आगजनी, तोड़फोड़ के […]
आक्रोश. चार घंटे तक दहशत में रहा गोलंबर का इलाका, जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे
बक्सर : शनिवार को बक्सर में युवक की हत्या होने के बाद चार घंटे तक गोलंबर का इलाका किसी अनहोनी की घटना से दहशत में डूबा रहा. हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था.आगजनी, तोड़फोड़ के बीच सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी हुई थी. जिस जगह पर घटना हुई, उससे कुछ ही दूरी पर विद्यालय था, जहां बच्चे खौफजदा थे. आक्रोशित भीड़ किसी को भी छोड़ने के मूड में नहीं थी. हाथों में डंडे लिये उपद्रवी चार घंटे तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
उनके आगे पुलिस भी बौना साबित हो रही थी. उपद्रव को देखते हुए आसपास के लोगों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया था. भीड़ में कुछ उपद्रवी तत्व भी शामिल थे, जो राहगीरों और महिलाओं के साथ भी बदसलूकी किये. पुलिस जब लोगों को समझाने पहुंची, तो उनका गुस्सा और भड़क उठा. पुलिस के साथ भी हिंसक झड़प हुई. इसके बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
हत्या की वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. दिनदहाड़े हुई हत्या से सभी लोग सन हैं. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है. वहीं, पुलिस के काम में रुकावट पैदा करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. इसके साथ ही कई और बिंदुओं पर तफ्तीश की जा रही है. घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द
गिरफ्तार कर लिया जायेगा.दोस्तों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि गोपाल दुबे की हत्या उनकी आंखों के सामने ही कर दी जायेगी.
घटना के वक्त गोपाल दुबे अपने तीन मित्रों संतोष, किशन और रवि के साथ गोलंबर के समीप गया हुआ था. इसी दौरान बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दो की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. युवक लोजपा से भी जुड़ा हुआ था.
हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. पास में लगे पुलिस के बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. लोग हाथों में लाठी-डंडा लिये हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनका गुस्सा इस कदर था कि कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था. पुलिस उनके सामने बेबस नजर आ रही थी.घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर निजी विद्यालय है, जहां के बच्चे पूरी तरह से डरे और सहमे हुए थे. एसपी के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
घटनाक्रम एक नजर में
सुबह नौ बजे-गोली मारकर हत्या
सुबह 9:15 बजे-अस्पताल लेकर पहुंचे
सुबह 10:00 बजे-आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू किया
सुबह 10:15 बजे-दुकानदारों ने दुकानों को किया बंद
दोपहर 1 बजे तक होता रहा हंगामा
दोपहर 1:20 बजे गोपाल का उठा शव
अहम सवाल जिन पर जांच करेगी पुलिस
सवाल नंबर एक, किसके बुलाने पर गोलंबर गया था अधिवक्ता पुत्र
सवाल नंबर दो, किसके साथ चल रहा था युवक का प्रेम प्रसंग
सवाल नंबर तीन, हत्या जिस तरह से की गयी है उसमें प्रोफेशनल किलर भी हो सकते हैं
सवाल नंबर चार, वर्चस्व को लेकर भी हो सकती है हत्या
सवाल नंबर पांच, दोस्तों पर भी पुलिस की घूम रही शक की सूई