profilePicture

मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू

तैयारी. कड़ी सुरक्षा के बीच केसठ पैक्स के लिए आज पड़ेंगे वोट केसठ : प्रखंड के एकमात्र केसठ पैक्स अध्यक्ष व दस कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए गुरुवार को होनेवाले पैक्स उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयीं. प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार नलिनिकांत ने स्वयं तैयारियों का जायजा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:22 AM

तैयारी. कड़ी सुरक्षा के बीच केसठ पैक्स के लिए आज पड़ेंगे वोट

केसठ : प्रखंड के एकमात्र केसठ पैक्स अध्यक्ष व दस कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए गुरुवार को होनेवाले पैक्स उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयीं. प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार नलिनिकांत ने स्वयं तैयारियों का जायजा लिया. अंचलाधिकारी ने बताया की केसठ पैक्स उपचुनाव में अध्यक्ष व सदस्यों के लिए कुल 3191 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शुक्रवार को करेंगे. उन्होंने बताया कि पांच मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पदाधिकारियों के साथ पुरुष व महिला पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
एक अध्यक्ष पद के लिए दस एवं कार्यकारिणी के दस सदस्य पदों के लिए 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो कर दोपहर तीन बजे तक चलेगा. वहीं, मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगायी गयी है. मतदान के दिन सभी बूथों पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. साथ ही पुलिस द्वारा गश्ती भी की जायेगी. मतदान कार्य में बाधा डालनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. हर स्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार रहेगी. सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है. पैक्स उपचुनाव के मतदान को लेकर मतदानकर्मियों को केसठ प्रखंड कार्यालय से गुरुवार को दिनभर ड्यूटी बांटा गया. कर्मियों को बूथ की ड्यूटी और राशि के साथ बूथ के लिए रवाना किया गया. इसको लेकर दिन भर प्रखंड कार्यालय में मेला जैसा नजारा दिखा. ड्यूटी का पता चलने के बाद कर्मी अपने बूथ तक जाने का रास्ता पता करते रहे.
क्षेत्र के पांच बूथों पर मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए मतदाकर्मी मतपेटी व अन्य सामग्री के साथ देर शाम रवाना हुए.
इन पदों के लिए होगा चुनाव व प्रत्याशी
पैक्स अध्यक्ष 01 प्रत्याशी 10
कार्यकारिणी सदस्य 10 प्रत्याशी 34
सामान्य पुरुष 03 प्रत्याशी 12
महिला 02 प्रत्याशी 04
अतिपिछड़ा पुरुष 01 प्रत्याशी 07
महिला 00 प्रत्याशी 00
अनुसूचित जाति पुरुष 01 प्रत्याशी 03
महिला 01 प्रत्याशी 02
पिछड़ा पुरुष 01 प्रत्याशी 04
महिला 01 प्रत्याशी 02
तैनात हुए कर्मी
मतदान कर्मी 20
पर्दानशीम कर्मी 05
सेक्टर मजिस्ट्रेट 01
जोनल पदाधिकारी 01
गश्ती दल 02
मतदाता केंद्र 05
पुरुष मतदाता 2198
महिला मतदाता 993
कुल मतदाता 3191
मतगणना आज, देर रात को आयेगा परिणाम
पैक्स उपचुनाव के लिए मतगणना का कार्य भी मतदान के कुछ देर बाद ही प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई के गोदाम में कराया जायेगा. पांच टेबुल लगाये गये हैं, मतदान के बाद मतगणना शुरू किया जायेगा. अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के परिणाम की घोषणा भी माइक से की जायेगी. बिना प्रवेशपत्र के मतगणना केंद्र के अंदर जाने अनुमति नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version