शांति व सद्भाव से मनाएं दुर्गापूजा व मुहर्रम
बक्सर : महापर्व दशहरा और मुहर्रम को लेकर बेगनगोला थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह ने की. थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने कहा कि महापर्व को शांति पूर्व और भाईचारा के साथ मनाया जाये. साथ ही अफवाह फैलानेवालों की बातों पर ध्यान नहीं दिया. […]
बक्सर : महापर्व दशहरा और मुहर्रम को लेकर बेगनगोला थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह ने की. थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने कहा कि महापर्व को शांति पूर्व और भाईचारा के साथ मनाया जाये. साथ ही अफवाह फैलानेवालों की बातों पर ध्यान नहीं दिया. अगर कोई भी पर्व में किसी तरह का अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.