शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार
ट्रेन से शराब की खेप लेकर शहर आ रहा था धंधेबाज डुमरांव : शराबबंदी के बाद भी धंधेबाज शराब के कारोबार में तेजी से पैर फैला रहे हैं. डुमरांव पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया. आरोपित शराब की खेप उत्तरप्रदेश के […]
ट्रेन से शराब की खेप लेकर शहर आ रहा था धंधेबाज
डुमरांव : शराबबंदी के बाद भी धंधेबाज शराब के कारोबार में तेजी से पैर फैला रहे हैं. डुमरांव पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया. आरोपित शराब की खेप उत्तरप्रदेश के भदौरा स्टेशन पर लेकर इंडिया एक्सप्रेस में चढ़ा था. झोले में रखकर शराब की खेप शहर की ओर ले जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को लग गयी. पुलिस के टाइगर टीम ने जाल बिछाकर धंधेबाज को दबोच लिया. जब पुलिस ने झोले की तलाशी ली,
तो झोले से 23 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान धंधेबाज ने बताया कि दहशरा पर्व में शराब की अधिक खपत होती है. जिसके लिए माल स्टॉक कर रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान नथुनी के बाग मुहल्ला के बुचन चौधरी के रूप में हुई है. युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की मानें, तो शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा.