बरौनी-कानपुर पाइप लाइन से फिर तेल चोरी का प्रयास

दुस्साहस. पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए तेल चोर गिरोह के सदस्य बक्सर : बरौनी-कानपुर पाइप लाइन से एक बार फिर तेल चोरी का प्रयास किया गया. घटनास्थल से पुलिस को एक टैंकलॉरी और चोरी की घटना में प्रयुक्त कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस के आने की भनक लगते ही तेल चोर गिरोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 5:33 AM

दुस्साहस. पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए तेल चोर गिरोह के सदस्य

बक्सर : बरौनी-कानपुर पाइप लाइन से एक बार फिर तेल चोरी का प्रयास किया गया. घटनास्थल से पुलिस को एक टैंकलॉरी और चोरी की घटना में प्रयुक्त कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस के आने की भनक लगते ही तेल चोर गिरोह के सभी सदस्य फरार हो गये. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया है. बरामद सामान एवं टैंकर के आधार पर पुलिस गिरोह के सदस्यों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुराने गिरोह के सदस्य पुलिस के रडार पर हैं. आठ सितंबर को भी नदांव में बरौनी-कानपुर पाइप लाइन से लाखों लीटर तेल की चोरी की गयी थी. घटना के 15 दिन बाद इस तरह की यह दूसरी घटना है.
तेल चोरी की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घटित हुई है. चोरी के मकसद से इस बार चोर टैंकर लेकर पहुंचे थे. इसके पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गयी,जिसके बाद पुलिस ने जगदीशपुर गांव के बधार में छापेमारी की. इस दौरान गिरोह के सभी सदस्य अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये. जबकि पुलिस ने घटनास्थल से एक टैंकर और पाइप काटने की मशीन बरामद की है.
पुराने गिरोह पुलिस के रडार पर
पूरी तरह से तेल निकालने में एक्सपर्ट है गिरोह : पुलिस ने घटनास्थल का जब मुआयना किया, तो एक बात सामने आयी कि तेल निकालनेवाला गिरोह पूरी तरह से एक्सपर्ट है. उसे यह पता है कि कब-कब पाइप से डीजल, पेट्रोल जाता है. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए टैंकर लेकर पहुंचे थे. इस टैंकर की क्षमता 24 हजार लीटर की है. पुलिस गिरोह का खुलासा करने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अलीगढ़ के हथरस का है जब्त टैंकर : घटनास्थल से पुलिस ने जिस टैंकर को जब्त किया है. उसका नंबर अलीगढ़ जिले के हथरस का बताया रहा है. गाड़ी मिठाई लाल के नाम से निबंधित है. पुलिस यह पता करने में जुटी है कि कहीं यह गाड़ी चोरी की तो नहीं है. अगर गाड़ी चोरी की नहीं है, तो वाहन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस यह जानने में जुटी है कि उस गाड़ी को किन लोगों के द्वारा यहां लाया गया था.
तेल कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से इन्कार नहीं :
पुलिस तेल कंपनी के कर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत की जांच करेगी. बरौनी पाइप लाइन के कई कर्मी पुलिस के रडार पर हैं. इसके पहले आठ सितंबर को जो तेल चोरी की गयी थी, उसमें भी अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर घटना में शामिल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version