भूमि विवाद में हिंसक झड़प, आठ जख्मी
बक्सर. औद्योगिक थानान्तर्गत अहिरौली गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चार लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर […]
बक्सर. औद्योगिक थानान्तर्गत अहिरौली गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चार लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अहिरौली गांव के मोहन राजभर के परिजन जमीन रजिस्ट्री के लिए बिचौलिये को पैसे दिये थे.
उक्त बिचौलिये ने वही जमीन उनके पाटीदारों को गलत तरीके से बेच दिया, जिसको लेकर दोनों पक्ष रविवार को आपस में भिड़ गये. इस मारपीट में कुंती देवी, पति- मोहन भर, प्रशांत कुमार, पिता- शिव मोहन राजभर, फुलवरिया देवी, पति- लल्लू राम राजभर, अशोक राजभर, पिता – लल्लू राजभर, अरुण राजभर, पिता – मोहन राजभर, जितेंद्र राजभर पिता- लल्लू राजभर तथा अनिल राजभर, पिता-मोहन राजभर घायल हो गये हैं. इस घटना में आठ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार की स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना भेज दिया. थानाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है.