तालाब में मिलाया जहर, मछलियां मरीं

नावानगर : स्थानीय थाना अंतर्गत धबछुआ गांव में रविवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डाल दिया, जिससे चार क्विंटल मछलियां मर गयीं. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में पीड़ित मछली पालक के प्रति मायूसी छा गयी. देखते-ही-देखते पूरा गांव तलाब पर जुट गया. जानकरी के अनुसार धबछुवा गांव के रहनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 9:33 AM
नावानगर : स्थानीय थाना अंतर्गत धबछुआ गांव में रविवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डाल दिया, जिससे चार क्विंटल मछलियां मर गयीं. इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में पीड़ित मछली पालक के प्रति मायूसी छा गयी.
देखते-ही-देखते पूरा गांव तलाब पर जुट गया. जानकरी के अनुसार धबछुवा गांव के रहनेवाले रोहित रंजन अपने जीविका के लिए तालाब में मछली पालन करते हैं. रविवार की सुबह उनको सूचना मिली कि सारी मछली मर गयी हैं. सूचना मिलते ही वे अपने तालाब की ओर भागे और देखा की सही में सारी मछलियां मर गयी हैं. जब मामले की जांच की, तो पता चला कि तलाब में जहर डाला गया है. जिसके चलते मछलियां मरी हैं. उन्होंने इसकी सूचना नावानगर थाना को दी.
नावानगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जट गयी है. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि सूचना मिली है कि मछलियों को जहर देकर मार दिया गया है. करीब चार क्विंटल मछलियां मरने की सूचना है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version