13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

130 मजिस्ट्रेट सुरक्षा में होंगे तैनात

बक्सर : दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. किसी को परेशानी न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किया है. 130 मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी […]

बक्सर : दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. किसी को परेशानी न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किया है. 130 मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जायेगी. इसके लिए सादे लिबास में भी पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिनकी जहां ड्यूटी लगायी गयी है, वे अपने जगह पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान अनुपस्थित पाये जानेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट और जवानों की तैनाती कर दी गयी है. प्रशासन ने पिछले साल मूर्ति विसर्जन के दौरान चौसा में हुए हादसे से सबक लेते हुए बीडीओ को घाटों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी, जो किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत एक्शन लेगी.
कंट्रोल रूम का हुआ गठन : जिला प्रशासन ने पूजा के दौरान किसी को परेशानी न हो. इसका भी इंतजाम किया है. इसके लिए जिले में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसका नंबर 06183-223333 है. इस नंबर पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है. इसके साथ ही 24 घंटे यह नियंत्रण कक्ष कार्य करता रहेगा.10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक है. पूजा पंडालों में भड़काउ गीत नहीं बजाने हैं. पंडालों में सीसीटीवी तथा अग्निशमन का व्यवस्था करना अनिवार्य रहेगा.
अस्थायी पार्किंग का किया गया निर्माण : पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए अस्थायी पार्किंग का निर्माण कराया गया है, जहां लोग अपने वाहन को खड़ा कर सकते हैं. पुराना सदर अस्पताल, बक्सर गोलंबर के पास तथा आइटीआइ के पास अस्थायी पार्किंग बनाया गया है, जहां पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहेंगे.
शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर : जिला प्रशासन ने पूजा के दौरान 130 मजिस्ट्रेट तथा भारी संख्या में जवानों की तैनाती की है. इसके लिए नगर थाना में 17, मुफस्सिल थाना में छह, औद्योगिक थाने में पांच, धनसोई थाना में सात, इटाढ़ी थाना में 11, राजपुर में नौ मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया है. जबकि डुमरांव नगर थाना में आठ, नया भोजपुर ओपी में 11, कृष्णाब्रह्म थाना में सात, कोरानसराय थाना में तीन, ब्रह्मपुर थाना में पांच, बगेन थाना में तीन मजिस्ट्रेटों को नियुक्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें