एमडीएम की राशि गबन में जांच कमेटी गठित
बक्सर : एमडीएम की राशि गबन करने के मामले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच का जिम्मा डीईओ को दिया गया है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. चक्की प्रखंड के अरक विद्यालय में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ था कि […]
बक्सर : एमडीएम की राशि गबन करने के मामले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच का जिम्मा डीईओ को दिया गया है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. चक्की प्रखंड के अरक विद्यालय में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ था कि बच्चों की फर्जी उपस्थिति दिखा कर राशि का गबन किया गया था, जिसकी सूचना बीईओ ने एमडीएम प्रभारी को दे दी थी, जिसके बाद राशि प्राप्ति को लेकर विभाग ने आदेश निर्गत किया था.
इसे लेकर अरक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन राम ने डीएम और डीईओ के यहां आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगायी थी. दिये गये आवेदन में प्रधानाध्यापक ने यह आरोप लगाया है कि जांच कर्ता शिक्षक से मिले हुए हैं और बिना उपस्थित पंजी को देखे ही गबन का आरोप लगाते हुए राशि जमा करने का निर्देश जारी कर दिये.