बक्सर व चक्की पीएचसी के भवन होंगे चकाचक
तैयारी. एक केंद्र के भवन निर्माण पर खर्च होंगे 27 लाख रुपये बक्सर : जिले में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नये भवन बनाये जायेंगे. इन भवनों में मरीजों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बक्सर सदर व चक्की के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए […]
तैयारी. एक केंद्र के भवन निर्माण पर खर्च होंगे 27 लाख रुपये
बक्सर : जिले में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नये भवन बनाये जायेंगे. इन भवनों में मरीजों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बक्सर सदर व चक्की के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बन कर तैयार हो जायेंगे. एक भवन के निर्माण पर 27 लाख की राशि खर्च की जायेगी. जिले में कई केंद्र ऐसे हैं, जिनका अपना भवन नहीं है. जिस कारण केंद्र किराये के मकान में चल रहे हैं. भवन नहीं रहने के कारण उनका संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. भवन का निर्माण होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. कई केंद्रों में डॉक्टर और मरीजों के बैठने तक की जगह नहीं है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त पीएचसी के भवन निर्माण की योजना बनायी है.जिले में करीब 28 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. सीएस ने बताया कि कई केंद्रों की स्थिति बदतर है.
27 लाख की राशि से भवन का होगा निर्माण : जिले में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नये भवन बनाये जाने हैं, जिनमें बक्सर सदर तथा चक्की अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. एक केंद्र के भवन बनाने पर 27 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी. भवन में आधारभूत संरचना से लेकर मरीजों के बेहतर इलाज के साथ-साथ बेहतर बेड की भी व्यवस्था होगी. नये भवन में 60 बेडों की व्यवस्था की गयी है. भवनों का निर्माण होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम वित्तीय वर्ष तक कार्यों को हरहाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया है.
60 बेडों के होंगे नये भवन : बक्सर सदर में बनाये जानेवाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन 60 बेडों का होगा. भवन का निर्माण पूरी मानकों को ध्यान में रखकर कराया जायेगा. भवन निर्माण में इस बात का ख्याल रखा गया है कि दिव्यांग मरीजों को भी अस्पताल तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. इसके लिए रैंप की भी व्यवस्था की जा सकती है. हालांकि भवन निर्माण के बायोलॉज में इस तरह का निर्देश दिया गया है. अभी वर्तमान में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आनेवाले मरीज दिखाकर अपने घर लौट जाते हैं.
सीएस ने कहा, मरीजों को मिलेगी राहत : सदर अस्पताल के सीएस ब्रज कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र बनने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. भवन निर्माण की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर मरीज और डॉक्टरों के बैठने की बेहतर व्यवस्था भी नहीं है.