जांच. इलाके की तबाही के लिए पर्याप्त मात्रा में था विस्फोटक
डुमरांव : मंगलवार की शाम नया भोजपुर के अंसारी मुहल्ले में हुए धमाके की जांच करने एफएसएल की टीम डुमरांव पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर कई बिंदुओं पर जांच की. जांच के दौरान कई ऐसे सामान मिले हैं. जिसे जब्त कर टीम अपने साथ ले गयी है. विस्फोट की क्षमता का आकलन नहीं हो पाया है. इसके साथ ही इसका भी खुलासा नहीं हुआ है
कि विस्फोट में कौन-कौन से पदार्थ थे. अनुमंडल प्रशासन ने इसके पहले जांच शुरू की तो उसे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये. जख्मी युवक इमरान अंसारी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि दो दिन पूर्व आरा के पीरो से छह किलोग्राम विस्फोटक बारूद मंगाया गया था. जिसका इस्तेमाल पटाखा बनाने के लिए किया जाना था. हालांकि पुलिस इस मामले में पिता वकील अंसारी व पुत्र इमरान अंसारी पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस इस बात का पता करने में जुटी है कि पूर्व से बारूद का कितना स्टाक जमा किया था.
इसकी तहकीकात को लेकर पुलिस आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. अभी तक वकील पुलिस के पकड़ से बाहर बताया जाता है. डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि ब्लास्ट मामले में पुलिस परत दर परत जांच की प्रक्रिया में जुटी है. बतादें कि बारूदी विस्फोट के धमाके के चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी अंसारी टोला के लोग दहशत गर्द हैं. पुलिस धमाके के बाद ध्वस्त मकान के मलबे की निगरानी कर रही है. घनी आबादी के बीच भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे गये विस्फोटक बारूद की जानकारी न ही मुहल्ले वालों को थी और न ही पुलिस को. ऐसी स्थिति में लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
नहीं रहता सुरक्षा का इंतजाम: अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले कारीगर अपने घरों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं रखते. सुरक्षा मानक के अनदेखी से बड़े हादसे होने की उम्मीद बढ़ जाती है. जानकार बताते हैं कि ऐसे घरों में सुरक्षा को लेकर बालू से भरी बाल्टी अग्निशामक यंत्र ड्राम में पानी आदि रखने होते हैं.
पुलिस अभिरक्षा में चल रहा इलाज : बारूदी विस्फोट से जख्मी युवक इमरान अंसारी का इलाज पुलिस अभिरक्षा के बीच एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक खतरे से बाहर बताया जाता है. हालांकि डाॅक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति पहले से बेहतर है.
डुमरांव पुलिस पहुंची पीरो : जख्मी युवक के बयान के आधार पर विस्फोटक देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर डुमरांव पुलिस पीरो पहुंची. जहां स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी भी की है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि जिस व्यक्ति के यहां से बारूद लाया गया है. उसके पास भारी मात्रा में इसकी खेप रखी गयी है. इस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
कई घरों में अवैध ढंग से बनाये जाते हैं पटाखे
नया भोजपुर सहित डुमरांव के कई इलाकों के घरों में अवैध रूप से पटाखे का निर्माण किया जाता है. इस कारोबार में जुटे दर्जनों परिवारों की रोजी रोटी इसी कारोबार से चलती है. लेकिन इन कारोबारियों द्वारा विस्फोटक अधिनियम का पालन नहीं किया जाता है. कोई कारोबारी अधिनियम के तहत लाइसेंस धारी नहीं है. जानकारों के अनुसार इस मामले में पुलिस प्रशासन भी रूची लेने से परहेज करता है. लोगों ने बताया कि जब बड़ा हादसा होता है, तो पुलिस तफ्तीश में जुट जाती है.