किसानों को दी गयी आय दोगुनी करने की जानकारी

बक्सर : अमरेश जन सेवा संस्थान बक्सर के द्वारा नाबार्ड प्रायोजित फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एकीकृत जैविक खेती प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंध निदेशक सुरेश सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम गुड़िया कुमारी एमबीजीबी के शाखा प्रबंधक कमलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:01 AM

बक्सर : अमरेश जन सेवा संस्थान बक्सर के द्वारा नाबार्ड प्रायोजित फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एकीकृत जैविक खेती प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंध निदेशक सुरेश सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम गुड़िया कुमारी एमबीजीबी के शाखा प्रबंधक कमलेश पांडेय एवं स्थानीय मुखिया राजीव कुमार पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया.

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड के गुड़िया कुमारी ने जिले के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 तक सभी किसानों की आमदनी दोगुना करने पर कंपनी कार्य कर रही है. इसके तहत किसानों को आर्थिक एवं उच्च तकनीकी संबंधी सभी तरह के हर संभव मदद करने की बात कही. एक कार्यक्रम में एकीकृत जीवनाभी प्रबंधन केंद्र पटना के पांच सदस्यों के एक वैज्ञानिक दल द्वारा

प्रशिक्षण एवं विजिट कराया गया. मौके पर डॉक्टर शैलेश कुमार, डॉक्टर एसके सिंह, डॉक्टर ब्रज भूषण कुमार, डॉक्टर रवींद्र सिंह ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर अशोक कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, अनिल यादव, शक्ति कुमार, अभय जयसवाल, ददन यादव, शंभु चौधरी ,हरेराम यादव, सरोज यादव एवं अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version