भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प, पांच जख्मी

बक्सर : भूमि विवाद को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसहरा गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार पूर्व से भीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 2:33 AM

बक्सर : भूमि विवाद को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसहरा गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार पूर्व से भीम राम और योगेंद्र राम के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा है.

शनिवार को दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक जताने के लिए उतर आये, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. उस वक्त ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया. भीम राम अपने घर में बैठा हुआ था. इसी दौरान योगेंद्र राम के समर्थक लाठी-डंडे से लैस होकर आ पहुंचे और मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें भगवती देवी, विंदेश्वरी देवी, भीम राम, रवींद्र तथा ललन जख्मी हो गये.

घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version