लूट की योजना बनाते पांच लुटेरे गिरफ्तार
बक्सर/चौसा: मुफस्सिल पुलिस की सक्रियता से पांच अपराधी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पकड़े गये अपराधियों के पास से मोबाइल, बाइक, हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ये सभी इकट्ठा हुए थे. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये अपराधियों में से चंदन […]
बक्सर/चौसा: मुफस्सिल पुलिस की सक्रियता से पांच अपराधी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पकड़े गये अपराधियों के पास से मोबाइल, बाइक, हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ये सभी इकट्ठा हुए थे. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये अपराधियों में से चंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, पकड़े गये चारों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पकड़े गये अपराधियों में प्रदीप यादव, मनीष यादव, चंदन कुमार, छोटे यादव तथा विकास कुमार शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए चौसा स्टेशन रोड के समीप इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की जहां से पांचों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी अपराधी बक्सर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं.
जब्त बाइकों के नहीं हैं कागजात : अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन बाइकों को जब्त किया है. जिनके कागजात उनके पास नहीं थे. पुलिस को अनुमान है कि बाइकें चोरी की हैं. इसका भी पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मिश्रवलिया गांव निवासी चंदन कुमार का आपराधिक इतिहास है.