खुला रहा फाटक, 70 की स्पीड से गुजरी पैसेंजर ट्रेन
ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा मुगलसराय से पटना जा रही थी पैसेंजर ट्रेन बक्सर : एक बार फिर रेल कर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. चौसा में गेट खुला छोड़ गेटमैन चला गया. शुक्र इतना था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. रविवार को 70 की स्पीड से पैसेंजर ट्रेन आ रही […]
ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मुगलसराय से पटना जा रही थी पैसेंजर ट्रेन
बक्सर : एक बार फिर रेल कर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. चौसा में गेट खुला छोड़ गेटमैन चला गया. शुक्र इतना था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. रविवार को 70 की स्पीड से पैसेंजर ट्रेन आ रही थी और रेलवे फाटक बंद नहीं था. कुछ देर पहले ही एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी. उस वक्त गेट बंद था. गेट खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी थी.
इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना भी हुई, लेकिन गेटमैन गेट को लॉक किये बिना कहीं चला गया. इस दौरान 70 की स्पीड से आ रही पैसेंजर ट्रेन को देखते ही ग्रामीणों के होश उड़ गये. ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर आ रहे लोगों को क्रॉसिंग के उस पार ही रोक दिया. ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रेलवे की इस लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है.
आये दिन रेल कर्मियों की लापरवाही से घट रही घटनाओं के बाद भी रेल कर्मी अपनी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं. इधर, पैसेंजर ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना जब कंट्रोल को दी तो हड़कंप मच गया.पैसेंजर ट्रेन मुगलसराय से पटना जा रही थी.