Buxar News: 250 लोगों पर की गयी 107 की कार्रवाई

Buxar News: आगामी दिनों में शब ए बरात, शिवरात्रि, रविदास पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:57 PM
an image

बक्सर/ राजपुर.

आगामी दिनों में शब ए बरात, शिवरात्रि, रविदास पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में रविवार को राजपुर थाना परिसर में पहले से चिह्नित किये गए गुंडों की परेड करायी गयी.विभिन्न गांव में आम जनों के बीच दहशत फैलाने वाले, मारपीट करने वाले और अन्य किसी मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों को नोटिस भेजकर थाना बुलाया गया. यहां पर मौजूद लोगों की शारीरिक स्थिति को देखते हुए उनसे बांड पत्र पर हस्ताक्षर करा कर वापस भेज दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पहले से गुंडा एक्ट में शामिल लोगों को नोटिस के बाद उसे थाना पर बुलाकर उसकी शारीरिक स्थिति की जांच की जा रही है. इसके लिए गुंडो के लिए 15 प्रकार बनाए गए हैं. जिसमें शराबी, जुआरी, भूमि विवाद करने वाले लोगों को चिह्नित जिला में भेजा जाता है. इसके बाद इन सभी को बुलाकर परेड कराया गया है जो व्यक्ति बिल्कुल सक्षम नहीं है और जिनकी उम्र अधिक हो गई है ऐसे लोगों को पुलिस कप्तान के निर्देश पर इस एक्ट से नाम हटाया जायेगा. नए लोगों की भी सूची बनाकर उसे जिला में भेज दिया गया है. सूची आते ही उन सभी का भी परेड कराया जायेगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 250 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई भी की गयी है इस मौके पर एसआइ अनिशा भारती, वशिष्ठ नारायण यादव, एएसआई पंकज पंडित, अनिल कुमार, एसआई सुनील कुमार साह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version