डुमरांव की बेटी को मिला ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में सम्मान

पीएम मोदी की उपस्थिति में मिला मेडल व प्रशस्ति-पत्र डुमरांव : प्रखंड के करूअज गांव निवासी रालोसपा नेता श्रीकांत कुशवाहा की बेटी साक्षी भारती ने डुमरांव का मान बढ़ाया है. स्वच्छ भारत अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की उपस्थिति में नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति-पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 11:03 AM
पीएम मोदी की उपस्थिति में मिला मेडल व प्रशस्ति-पत्र
डुमरांव : प्रखंड के करूअज गांव निवासी रालोसपा नेता श्रीकांत कुशवाहा की बेटी साक्षी भारती ने डुमरांव का मान बढ़ाया है. स्वच्छ भारत अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की उपस्थिति में नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
सम्मानित होकर डुमरांव लौटी साक्षी मीडिया से रूबरू हुई और ‘क्लीन इंडिया, क्लीन एयर’ पर अपने विचारों को रखा. साक्षी जवाहर नवोदय विद्यालय गाजियाबाद में नवम वर्ग की छात्रा है. स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपने स्कूल से चयनित होकर दिल्ली के कई इलाकों में इसके प्रति लोगों को प्रेरित व जागरूक बनाने में प्रथम स्थान हासिल किया.
छात्रा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई दिग्गजों की उपस्थित में सम्मान प्राप्त हुआ. साक्षी ने बताया कि भविष्य में आईएएस अधिकारी बन देश व समाज की सेवा करना चाहती है. उसने महिलाओं की सशक्तीकरण एवं गरीबी उन्मूलन पर भी चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version