रेलवे लाइन किनारे बनाये जायेंगे इको फ्रेंडली टॉयलेट

बक्सर : रेलवे किनारे बसीं झोंपड़ियों में रहनेवाले लोगों को अब जल्द ही खुले में शौच करने से मुक्ति मिल जायेगी. बक्सर स्टेशन के रेलवे लाइन के किनारे इको फ्रेंडली टॉयलेट बनाये जायेंगे. रेलवे और नगर विकास विभाग द्वारा इसका निर्माण होगा. विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 10:09 AM
बक्सर : रेलवे किनारे बसीं झोंपड़ियों में रहनेवाले लोगों को अब जल्द ही खुले में शौच करने से मुक्ति मिल जायेगी. बक्सर स्टेशन के रेलवे लाइन के किनारे इको फ्रेंडली टॉयलेट बनाये जायेंगे. रेलवे और नगर विकास विभाग द्वारा इसका निर्माण होगा. विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बक्सर स्टेशन के रेलवे पटरियों को शौच मुक्त बनाने के लिए नगर पर्षद से विस्तृत सर्वे रिपोर्ट मांगी गयी है.
इसके बाद उन स्थानों को चिह्नित कर शौचालय बनाने की कवायद शुरू की जायेगी. विभागीय सूत्रों की मानें, तो रेल लाइन से 15 मीटर की दूरी पर बसे लोगों की झोंपड़ियों में शौचालय नहीं होने के कारण उन्हें रेलवे लाइन तथा किनारे में शौच करना मजबूरी हो जाती है. इसे रोकने के लिए किये जानेवाले अब तक सभी उपाय नाकाफी साबित हुए हैं. इसे देखते हुए रेलवे लाइन के किनारे बसीं झोंपड़ियों के लोगों के लिए इको फ्रेंडली टॉयलेट बनाया जायेगा.
टॉयलेट के अभाव में रेलवे लाइन के किनारे करते हैं शौच : जिले को 15 नवंबर तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. शहर में कुल 34 वार्ड हैं. रेलवे लाइन के किनारे अनधिकृत रूप से रहने वाले निचले तबके के लोग टॉयलेट के अभाव में पटरियों या रेलवे जमीन पर शौच करते हैं. इससे काफी गंदगी फैलती है. आने-जानेवाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परिवारों के लिए मोबाइल या इको फ्रेंडली टॉयलेट की व्यवस्था होने से काफी हद तक खुले में शौच से निजात मिलेगी.
पटरियों के किनारे सबसे ज्यादा गंदगी
रेल पटरियों के किनारे एक सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा गंदगी रहती है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले इको फ्रेंडली टॉयलेट के लिए रेलवे और नगर विकास विभाग यहां जल्द काम शुरू करेगा. रेलवे मंत्रालय की भूमि पर खुले में शौच रोकने की पहल जल्द ही शुरू होगी. इको फ्रेंडली टॉयलेट का निर्माण होने से स्टेशन और उसके आसपास गंदगी से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version