सभी छठ घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : एसडीओ
बक्सर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा का जाया लेने बुधवार को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कई घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे. सदर एसडीओ गौतम कुमार ने छठ घाटों की साफ सफाई करने का निर्देश नप कार्यपालक अभियंता […]
बक्सर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा का जाया लेने बुधवार को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कई घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे. सदर एसडीओ गौतम कुमार ने छठ घाटों की साफ सफाई करने का निर्देश नप कार्यपालक अभियंता को दिया है.
साथ ही वाच टावर का निर्माण कराने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनात रहने का निर्देश दिया है. सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कहा कि घाटों को 24 अक्तूबर तक सफाई करने का निर्देश दिया गया है. सभी घाटों पर लाइटिंग करने का भी निर्देश नगरपालिका के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
साथ ही सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जायेगी.उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया गया है.उन्होंने कहा कि छठ के दौरान छठ घाटों पर आतिशबाजी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है.इसकी निगरानी पुलिस प्रशासन करेंगी. घाटों पर पुलिस बल की मुस्तैदी रहेंगी.साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मौके पर सचिव श्रवण तिवारी, अनिल कुमार, इशरत खां, विजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.